Twin Pregnancy Me Normal Delivery Possible है या नहीं, EXPERT ADVICE | Boldsky

2023-09-08 324

जुड़वा बच्चों (Twins) के साथ नार्मल डिलीवरी (Normal Delivery) होना थोड़ा हैरान करने वाली बात लगती है. मगर ये इतना मुश्किल भी नहीं है. सही जानकारी और उचित देखभाल के साथ ये संभव है. कई महिलाओं ने नार्मल डिलीवरी से जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है. ट्विन प्रेगनेंसी कोई हाई रिस्क प्रेगनेंसी नहीं होती है जब तक कि डॉक्टर आपको प्रेगनेंसी हटाने के लिए ना कहें. हां ये जरूर है कि इस प्रकार की प्रेगनेंसी थोड़ी चैलेंजिंग होती है. कई हॉस्पिटलों में नार्मल डिलीवरी करवाने की कोशिश की जाती है भले ही वो ट्विन प्रेगनेंसी ही क्यों ना हो. वीडियो में जानें जुड़वा प्रेगनेंसी में नॉर्मल डिलीवरी होना संभव है या नहीं, एक्सपर्ट सलाह...

It seems a bit surprising to have a normal delivery with twins . But it is not that difficult either. It is possible with the right information and proper care. Many women have given birth to twins through normal delivery. If you are going to give birth to twins very soon, then you should keep in mind that twin pregnancy is not a high risk pregnancy unless the doctor asks you to remove the pregnancy. Yes, it is definitely that this type of pregnancy is a bit challenging. In many hospitals, efforts are made to get normal delivery done, even if it is a twin pregnancy.

#TwinPregnancyNormalDeliveryPossibleOrNot
~HT.178~PR.111~ED.120~